नेताजी सुभाष बोस से जुड़ी 64 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक | Secret Netaji Files Declassified Today

2019-09-20 1

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 64 गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक कर दिया। अब तक यह फाइलें गुप्त रखी गई थीं। ममता के इस कदम से नेताजी के जीवन से जुड़े कई रहस्यों से परदा उठने की उम्मीद है। यह भी माना जा रहा है कि इन फाइलों में नेताजी की मौत का राज भी दफन हो सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय अब तक नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने से रोकते रहे हैं।